रायगढ़ जिले में शौचालयों के निर्माण हेतु अब तक 3322.45 लाख प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित-सिंहदेव



रायपुर । विधानसभा में आज रायगढ़ जिले में शौचालयों का निर्माण एवं शौचालयों के निर्माण हेतु लंबित भुगतान राशि का मामला उठा। कांग्रेस सदस्य लालजीत सिंह राठिया ने प्रश्रकाल में यह मामला उठाते हुए पंचायत मंत्री से जानना चाहा कि रायगढ़ जिले अंतर्गत कितने शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा निर्मित शौचालयों की कितनी राशि का भुगतान लंबित है और लंबित भुगतान कब तक कर दिया जाएगा। 
इसके जवाब में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि रायगढ़ जिले अंतर्गत कुल 2 लाख 12 हजार 447 शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा 3322.45 लाख प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि लंबित भुगतान केन्द्र से आबंटन प्राप्त होने पर पूर्ण कर लिये जाएंगे। मंत्री श्री सिंहदेव ने सदन को बताया कि केन्द्र से राशि आने के दूसरे दिन ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इस पर अजय चंद्राकर का भी पूरक प्रश्र आ गया। श्री सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र से जो राशि आएगी, उससे भुगतान तो होगा ही, इसके अलावा राज्य के जिन जिलों में इस मद से फंड (राशि) बचा होगा, उससे भी एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports