विधानसभा: लाफार्ज एवं अल्ट्राटेक के उत्पादन से तीन वर्षों में 853.98 करोड़ का राजस्व प्राप्त-लखमा


रायपुर । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में जनता कांग्रेस छग विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में स्थापित मेसर्स लाफार्ज एवं अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योगों द्वारा वर्ष 2016 से लेकर 25 जनवरी 2019 तक किए गए उत्पादित सामग्री से कुल 853.98 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है। मंत्री श्री लखमा ने बताया कि उक्त अवधि मेंमेसर्स लाफार्ज सीमेंट के द्वारा 11612335 मीट्रिक टन क्लिंकर, 5912789 मीट्रिक टन सीमेंट उत्पादित किया गया। इसी प्रकार मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा उक्त अवधि में 18094384 मीट्रिक टन क्लिंकर एवं 11696387 मीट्रिक टन सीमेंट उत्पादित किया गया। उक्त उत्पादित सामग्री से कुल 853.98 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports