ग्रीष्म ऋतु से पहले ही रेलवे स्टेशन में पेयजल संकट यात्री हो रहे परेशान

रायपुर। लगातार बारिश के चलते जहां मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है जिसके चलते गर्मी नहीं पडऩे के कारण अभी ग्रीष्म ऋतु का आगमन नहीं हुआ है। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म में लगे नलों में पानी नहीं आने के कारण आवाजाही करने वाले यात्रियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। अनेक यात्रियों ने चर्चा के दौरान प्रतिनिधि को बताया कि सुबह से रात तक पानी नहीं आने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों एवं मेमू लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अभी से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्य चंद्रशेखर साहू ने रेलवे जोन के महाप्रबंधक से एवं डीआरएम रायपुर से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों में लगे पेयजल के नलों में पीने का पानी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports