लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित बोगी में दूध वालों का कब्जा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रायपुर। लोकल ट्रेनों सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में दूध वालों का कब्जा लंबे समय से आरक्षित बोगियों में देखा जा रहा है। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री संजय चौबे ने तस्वीर प्रेषित कर प्रतिनिधि को अवगत कराया कि रिजर्व बोगी में भी अंदर बाहर दूधवालों के डिब्बे टंगे/रखे होने के कारण प्रवेश द्वार पर ही यात्रियों को आने जाने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।  चौबे ने डीआरएम रायपुर से दूधवालों के द्वारा जनरल बोगी के बजाय आरक्षित बोगी में कब्जा करने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों तत्काल निर्देश  देने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports