इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.56 तक लुढ़का



मुंबई। भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.56 के स्तर तक टूट गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले रुपया 91.50 तक फिसल चुका था, लेकिन अब इस स्तर को भी पार कर गया है। विदेशी मुद्रा बाजार में यह गिरावट वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों के जोखिम से दूरी बनाने के रुख के बीच देखी गई। मुद्रा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में ही रुपया अब तक करीब 1.5 प्रतिशत कमजोर हो चुका है। वहीं, पूरे वर्ष 2025 में रुपये में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार नए निचले स्तर बनना बाजार में बढ़ते दबाव की ओर इशारा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports