सेंसेक्स 411 और निफ्टी 119 अंक बढ़कर बंद,निवेशकों को हुआ 1.35 लाख करोड़ का फायदा


मुंबई। दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी में जोरदार तेजी आई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 411 उछलकर 41,575 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 119 अंक की तेजी आई है. यह बढ़कर 12245 के स्तर पर बंद हुआ है. इस तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन बढऩे से निवेशकों को कुछ ही घंटों में 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. एक्सपट्र्स का कहना है कि साल के आखिरी हफ्ते में अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसी वजह से भारतीय बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. अब आगे क्या- शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट के दिपेन मेहता का कहना है कि 2019 निवेशकों के लिए काफी मुश्किल रहा है. लेकिन नया साल 2020 निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा. अब हमें उम्मीद है कि 2020 में सेंसेक्स-निफ्टी चाहे ऊपर जाए ये न जाए लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आएगी. इसके साथ ही इकोनॉमी और अर्निंग ग्रोथ में टर्नअराउंड देखने की अपेक्षा है. दीपन मेहता ने आगे कहा कि 2020 में निफ्टी से 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports