ममता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया स्वागत


कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय के आये आदेश का स्वागत करते हुए कहा, “कोई भी इस देश का बिग बॉस नहीं है, लाेकतंत्र ही देश का बिग बॉस है।” सुश्री बनर्जी ने कहा, कोलकाता के शीर्ष पुलिस अधिकारी राजीव कुमार पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का हम स्वागत करते हैं। मुझे लगता है हमारी नैतिक जीत हुई है। हम न्यायपालिका को सम्मान करते हैं। राजीव कुमार ने कभी भी यह नहीं कहा कि मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा। यदि आपको को किसी भी स्पष्टीकरण की जरुरत हाे तो आप आ सकते हैं।” उन्होंने कहा, “वे (सीबरआई) गिरफ्तार करने आये। अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हम न्यायालय के आदेश के आभारी है। हम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “उन्हें बुलाकर गिरफ्तार किया गया। लोग अदालत नहीं जा सकते। सीबीआई का अपना न्यायालय है। लोगों को कैसे न्याय मिलेगा। मैं लाखों लोगों के लिए लड़ रही हूँ न केवल राजीव कुमार के लिए।”
सुश्री बनर्जी ने कोलकाता के शीर्ष पुलिस अधिकारी राजीव कुमार के शीर्ष अदालत के आदेश के बाद कहा, “आज जनता की जीत हुई है, लोकतंत्र और भारत बचाओ की जीत हुई है।” उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष मजबूत है। हमने कभी भी नहीं कहा हम सहयोग नहीं करेंगे। हमने पांच पत्र भेजे।” उन्होंने कहा, “मैं राजीव कुमार की सिफारिश नहीं कर रहीं हूँ, मैं लाखों लोगों की सिफारिश कर रही हूं।” उन्होंने कहा‘ “चन्द्रबाबू नायडू आज यहां (धरना स्थल) आये। मैं अकेली नहीं हूँ। मैं श्री नवीन पटनायक से भी इस पर चर्चा करुंगी। वह भी मुझे समर्थन दे रहे हैं। मैं उनसे भावी कदम उठाने के लिए भी सलाह लूंगी।” मुख्यमंत्री ने कहा “हम केन्द्रीय सुरक्षा बलों का सम्मान करते हैं। हमारा आंदोलन जनता का आंदोलन है। श्री मोदी फिर से सत्ता में नहीं आयेंगे। वह आम आदमी, किसानों, कलाकारों हर किसी को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने सबूतों से छेडछाड़ का आरोप लगाया है जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports