राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिये तक स्थगित


नयी दिल्ली । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग के आरोप को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के सदस्यों ने भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होने पर उप सभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू कराने के लिये भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव का नाम पुकारा तो तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन खड़े हो गये और कहा कि उन्होंने नोटिस दिया है और उस पर पहले चर्चा होनी चाहिए। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन की ओर बढ़ने लगे। इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने सदन के पटल पर पूरक अनुदान मांगें रखी। हंगामें को देखते हुए श्री हरिवंश ने कहा कि नियमों के मुताबिक सदस्यों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करनी चाहिए। संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि उच्चतम न्यायलय ने सीबीआई द्वारा पूछताछ के मामले को स्पष्ट कर दिया है इसलिये सदस्यों को चर्चा होने देनी चाहिए। हालांकि हंगामे कर रहे सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उप सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले सुबह सभापति ने एम. वेंकैया नायडू ने भी इसही मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित की थी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports