निलंबित पुलिस कर्मचारी होंगे बहाल : भूपेश बघेल


  • मुख्यमंत्री के ऐलान से पुलिस परिवार में हर्ष का माहौल 
रायपुर। प्रजातंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। जिन लोगों ने अपने अधिकार के लिए आवाज उठाई है उन पर कार्यवाही कैसे की जा सकती है। 
उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल राजीव भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। पुलिस कर्मचारियों के परिजनों ने कल कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा ऐलान किया और कहा कि पुलिस परिवार के आंदोलन के दौरान बर्खास्त और निलंबित किए गए कर्मचारियों की पुन: बहाली होगी। सीएम श्री बघेल ने कहा पुलिस कर्मचारियों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि लंबित मांगों पर गंभीरता से विचार हो रहा है। ज्ञात हो कि पुलिस परिवार के लोगों ने भाजपा शासनकाल में वेतन, भत्ते, साप्ताहिक अवकाश और अन्य सुविधाओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी। इस दौरान सोशल मीडिया में आंदोलन को लेकर प्रचार करने वाले पुलिस कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें निलंबित किया गया था। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ने पुलिस परिवार के आंदोलन को लेकर गंभीरता दिखाई थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय से सभी वरिष्ठ अफसरों को पत्र जारी हुआ था, जिसमें पुलिस परिवार के आंदोलन के समय रखी गई मांगों पर कर्मचारियों से सुझाव लेकर मुख्यालय को अवगत कराने कहा गया था। पुलिस परिवार के सदस्यों ने इसके बाद प्रसन्नता जाहिर की थी कि कम से कम नई सरकार में उनकी बातें तो सुनी जा रही हैं। 
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports