धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे, बजट पर आठ घंटे हो बहस: बीजद


नयी दिल्ली । ओडिशा में सत्तारुढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने मांग की है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 12 घंटे और बजट पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय आवंटित किया जाए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बुधवार को बुलायी गयी सर्वदलीय में बीजद के संसदीय पार्टी नेता भर्तृहरि महताब ने यह मांग की। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अंतिम निर्णय संसद की कामकाज परामर्श समिति को लेना है।
संसद का बजट सत्र गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। श्री महताब ने आग्रह किया कि नियम 193 के तहत प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा भी इसी सत्र के दौरान करायी जाए। संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को समाप्त होगा।
सर्वदलीय बैठक हालांकि संसद की कार्यवाही सुगमता से चलने की उम्मीद कम है क्योंकि अधिकतर क्षेत्रीय दलों ने अपने-अपने मुद्दों को उठाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports