कांग्रेस : चुनाव परिणाम के बाद भीतरघातियों पर ठोस कार्यवाही तय


रायपुर । राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी ने कल एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की। बैठक में प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से भीतरघातियों को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। अब यह माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद इन भीतरघातियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही होगी।  कांग्रेस सूत्रों की माने तो पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी डा. चरणदास महंत ने प्रदेश भर से जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों से खुलकर चर्चा की। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन के खिलाफ काम करने वाले भीतरघातियों को लेकर गंभीर चिंतन-मनन किया गया है। प्रत्याशियों और संबंधित जिलों के पदाधिकारियों से बकायदा ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के नाम मांगे गए, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संगठन और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया है। इधर पीसीसी सूत्रों की माने तो प्रदेश भर से जुटे संगठन के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगों की बकायदा लिस्ट बनाकर पीसीसी नेताओं को दे दी है। यह लिस्ट अभी गोपनीय रखा गया है। पीसीसी सूत्रों की माने तो 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद संगठन की फिर से एक बैठक होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि संगठन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाए? इधर सूत्रों की माने तो कांग्रेस संगठन के खिलाफ काम करने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ ठोस कार्यवाही होनी तय है और उन्हें संगठन से सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports