भाजपा है विकास का पर्याय- चन्द्रिका चंद्राकर


दुर्ग। दुर्ग शहर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चन्द्रिका चंद्राकर ने रविवार को बघेरा से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुवात की। बघेरा ,कृष्णा नगर ,शिकारी पारा ,कुम्हार पारा, नयापारा, शिव नगर, सार्थी पारा ,राजीव नगर, मठपारा , गया नगर तक सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जहां बुजुर्गों ने चंद्रिका चंद्राकर के सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया वहीं महिलाओं ने गले लगकर और हाथ मिलाकर चंद्रिका का स्वागत करते हुए अपना समर्थन और वोट देने का विश्वास दिलाया।
जनसंपर्क अभियान में जनता को संबोधित करते हुए चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की चिंता करने वाली पार्टी है, प्रदेश भाजपा सरकार ने पूरे देश में पहली बार 1रु.और 2रु. किलो में खाद्यान्न देकर छत्तीसगढ़ की जनता के लिये भोजन का अधिकार सुनिश्चित किया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीब तबके को रसोई गैस कनेक्शन देकर माताओं बहनों को लकड़ी और कोयले के हानिकारक धुंए से दम घुटने की स्थिति से बचाया है वरना कांग्रेस जो दशकों तक सत्ता में रही लेकिन उसने यह चिंता नहीं की कि गरीबों को सस्ता अनाज और रसोई गैस देना चाहिए। भाजपा सरकार की नीति सभी वर्गों को केंद्रित करके बनाई जाती है। इस कारण भारतीय जनता पार्टी को समर्थन और वोट देकर विजयी बनाएं।
जनसंपर्क अभियान में नरेंद्र बंजारे ,भागीरथ साहू, रूमन साहू,मनोज नामदेव ,नरेंद्र निषाद ,किशोर नायक,दुर्गा साहू, रीता सोनी,गायत्री नेगी, तोमेश साहू, सीमा तिड़के,मनीष साहू, विद्या नामदेव ,भूलन साहू ,मुकेश शर्मा, मंजू तिवारी, दीनदयाल देवांगन ,उत्तम साहू, ममता देवांगन ,गोविंद देवांगन ,सूरज साहू, रमेश कुंभकार, संगीता साहू, शांति साहू, रघुवीर यादव , भूपेंद्र यादव ,रेणुका देवांगन, सुमित्रा यादव, जस्सू साहू ,शुभम साहू ,रूपेश साहू, रवि साहू ,अमृत श्रुति शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports