रायपुर। छत्तीसगढ़ में विकास को नई ऊंचाई देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य सरकार ने रायपुर, नवा रायपुर और दुर्ग-भिलाई को मिलाकर बनने वाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बोर्ड के अध्यक्ष होंगे।
प्राधिकरण का ढांचा और नियुक्तियां
प्राधिकरण के सुचारू संचालन के लिए सरकार ने 210 पदों की मंजूरी दे दी है। नवा रायपुर में एससीआर का मुख्यालय बनाने के लिए भवन की तलाश शुरू हो गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति की फाइल अंतिम चरण में है, जिसकी घोषणा एक-दो दिनों में संभव है।
पहली बैठक के मुख्य एजेंडे
क्षेत्र अधिसूचना: एससीआर के सटीक दायरे को तय करने के लिए सर्वे और कंसल्टेंसी चयन।
मेट्रो रेल परियोजना: नवा रायपुर-रायपुर-दुर्ग-भिलाई मेट्रो रेल के ष्ठक्कक्र के लिए सलाहकार संस्था का चयन।
इकोनॉमिक मास्टर प्लान: साल 2031 तक संभावित 50 लाख की आबादी को ध्यान में रखते हुए आर्थिक विकास का रोडमैप तैयार करना।
