स्पा संचालक से वसूली, गृहमंत्री ने किया सस्पेंड, गृहमंत्री बोले-मैंने सस्पेंड करने कहा



-अफसर बोले-कमिटमेंट पूरी करो
-कारोबारी बोला- 30,000 कमीशन देता था

बिलासपुर । बिलासपुर सिटी के तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल और एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन विवाद गहराता जा रहा है। वायरल वीडियो में डील और कमीशन के आरोपों के बीच बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने  एसएसपी रजनेश सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि धमकाने और वायरल वीडियो के लिए जांच के लिए कहा है। जांच के साथ सस्पेंड करने के लिए कहा है। वायरल वीडियो को लेकर अधिकारी जांच कर रहे हैं। हालांकि कार्रवाई को लेकर अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्पा सेंटर संचालक अमन सेन और 36 मॉल के मैनेजर आशीष सिंह चंदेल एडिशनल एसपी रहे राजेंद्र जायसवाल के दफ्तर में पहुंचते हैं। दफ्तर में पहुंचते ही एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल स्पा सेंटर संचालक से पूछते हैं कि तुम्हें काम नहीं करना है क्या? इसके बाद स्पा संचालक कहता है कि काम तो कर ही रहे हैं सर। एडिशनल एसपी कहते हैं कि जिसके माध्यम से तुम आए हो, इसलिए मैं कुछ नहीं कहता, लेकिन जो कमिटमेंट है, वह हो जानी चाहिए। नहीं तो टीम भेजूंगा, फिर रेड मारने। मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हें बहुत फर्क पड़ जाएगा।

एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि मेरी छवि खराब की जा रही है। वहीं स्पा सेंटर संचालक ने कहा कि एएसपी को 30 हजार कमीशन देता था। आरोपों की जांच स्स्क्क रजनेश सिंह कर रहे हैं। फिलहाल, एएसपी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पोस्टेड हैं। इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही हालात है। सरकार कमीशनखोरी में मस्त है। जिस एडिशनल एसपी का वीडियो आया है, उनसे पूछना चाहिए कि ये कमीशन किनके लिए लिया जा रहा था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports