ओएमजी 3 से अक्षय कुमार का रोल कट गया? रानी मुखर्जी निभाएंगी रोल



बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी  ओएमजी के तीसरे पार्ट, यानी 'ओएमजी3' की ऑफिशियल घोषणा हो गई है। हालांकि, इस बार फिल्म में एक बड़ा बदलाव होगा। पिछले दो पार्ट में भगवान के रोल में दिखे अक्षय कुमार इस बार लीड रोल में नहीं होंगे, और उनकी जगह रानी मुखर्जी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।


'देवी' के रोल में रानी मुखर्जी


'ओएमजी 3' में रानी मुखर्जी एक देवी के रोल में नजर आएंगी। पिछले पाट्र्स में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण और भगवान शिव के दूत का रोल किया था। हालांकि, तीसरे पार्ट में मेकर्स ने कहानी को एक महिला देवी के नजरिए से पेश करने का फैसला किया है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी का लुक और रोल काफी अलग और असरदार होगा।


अक्षय कुमार का सिर्फ कैमियो?


फिल्म के फैंस के लिए थोड़ी निराशा की बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नहीं होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार फिल्म में सिर्फ एक छोटे से गेस्ट रोल में दिख सकते हैं। फिल्म की पूरी कहानी रानी मुखर्जी के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमेगी, और अक्षय के कैरेक्टर का इस्तेमाल सिर्फ कहानी को ट्विस्ट देने के लिए किया जाएगा।


'ओएमजी 3' को अमित राय डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 'ओएमजी 2' को भी सक्सेसफुली डायरेक्ट किया था। इस बार, सब्जेक्ट भी सोशल और रिलीजियस मुद्दों पर बेस्ड होगा, जो ऑडियंस को सोचने पर मजबूर कर देगा। रानी मुखर्जी इससे पहले 'मर्दानी' और 'श्रीमती चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस स्पिरिचुअल रोल के साथ कैसे जस्टिस करती हैं।

इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी, और इसके 2026 के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है। फैंस पहले से ही अक्षय कुमार की जगह रानी मुखर्जी को 'देवी' के रोल में देखने के लिए बेताब हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports