केबिन काटकर निकाला गया शव, एनएच-30 पर हादसा, 4 घंटे तक लगा रहा जाम
कांकेर । कांकेर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-30 पर दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के केबिन को काटकर शवों को निकाला गया। यह भयावह दुर्घटना चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गए। हादसे के बाद ट्रकों के केबिन बुरी तरह पिचक गए, जिससे शव अंदर ही फंस गए। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से केबिन काटकर शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान बलौदाबाजार जिले के होरी लाल (35 वर्ष) और अजय साहू (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक ही ट्रक में सवार थे। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
नेशनल हाईवे-30 पर यातायात बाधित,
हादसे के कारण नेशनल हाईवे-30 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और चारामा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में लिया है।
