क्या पायलट ने कंट्रोल खो दिया या ब्लैकआउट की वजह से हादसा हुआ?



-डिफेंस एक्सपट्र्स ने तेजस हादसे की वजह बताई? डिफेंस एक्सपट्र्स ने तेजस हादसे की वजह बताई


दुबई । दुबई एयर शो 2025 के दौरान एक बड़ा हवाई हादसा हुआ। एयर शो के दौरान तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में विंग कमांडर नमांश सियाल की मौत हो गई। इस बीच, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने अंदाजा लगाया है। उनका अनुमान है कि पायलट के कंट्रोल खोने की वजह से यह हादसा हुआ होगा। शुक्रवार को कैप्टन गौर ने कहा कि हादसे का सही कारण कॉकपिट से डेटा मिलने के बाद ही पता चलेगा। इस हादसे में विंग कमांडर नमांश सियाल की मौत हो गई। पिता यूट्यूब पर एयर शो का वीडियो देख रहे थे, अचानक विंग कमांडर की मौत की खबर आ गई।


विंग कमांडर नमांश सियाल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। पायलट के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कैप्टन गौर ने कहा, "यह दुख की बात है कि दुबई एयर शो के दौरान हमारा तेजस जेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और हमारे बहादुर पायलट की जान चली गई। विजुअल्स से लगता है कि जेट ने कलाबाजी करते समय कंट्रोल खो दिया होगा या पायलट बेहोश हो गया होगा। ब्लैकआउट का मतलब है ग्रेविटी का बहुत ज़्यादा फोर्स।


कैप्टन गौर ने कहा कि पायलट हमेशा अपने पैरों में खून जमा होने से रोकने के लिए त्र-सूट पहनते हैं। सही वजह कॉकपिट डेटा मिलने के बाद ही पता चलेगी। त्र-फोर्स से शरीर के निचले हिस्से में खून जमा हो सकता है, जिससे पायलट बेहोश हो सकता है। इंडियन एयर फोर्स ने शुक्रवार को दुबई एयर शो 2025 में तेजस एयरक्राफ्ट के क्रैश होने और उसमें आग लगने के बाद पायलट की मौत की पुष्टि की।


ढ्ढ्रस्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर पोस्ट किया: "ढ्ढ्रस्न तेजस एयरक्राफ्ट आज दुबई एयर शो में एयर डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। "ढ्ढ्रस्न लोगों की मौत से बहुत दुखी है और इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports