राहुल-प्रियंका ने मोदी पर साधा निशाना



नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है। श्री गांधी ने कांग्रेस की 'स्पीकअपÓ मुहिम के तहत यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा "मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई और वस्तु एवं सेवा कर (जीडीपी) में ऐतिहासिक गिरावट आई है। इसने भारतीय युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है। आइए सरकार को अपनी आवाज सुनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश के युवाओं की बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए लिखा "श्री मोदी सिफऱ् अपने चंद 'मित्रोंÓ की बात सुनते है और उनका विकास करते है। आज देश का युवा अपने हक़ का रोजग़ार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर श्री मोदी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। श्रीमती वाड्रा ने कहा बढ़ते निजीकरण, सरकारी खर्चे में कटौती और भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है। सरकार ने मौजूद नौकरियों में भी भर्तियों को रोक कर रखा है। हमको इस देश के भविष्य के लिए बोलना होगा। मैं बोल रही हूं, आप भी बोलिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports