इंवेस्को म्युचुअल फंड ने लांच किया नया इक्विटी फंड



नई दिल्ली। इंवेस्को म्युचुअल फंड ने अपने नए फंड इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह अधिकतम 20 शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम। इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड बाजार पूंजीकरण रेंज में स्थानांतरित करने के लिए 20 शेयरों तक में निवेश करके पूंजी बढ़ायी जा सकती है। उसने कहा कि वर्तमान में पोर्टफोलियो के एक बड़े हिस्से को लार्ज-कैप स्टॉक (लगभग 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच) में निवेश किया जाएगा, मिडकैप स्टॉक पर एक्सपोजर 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के दायरे में होगा, जबकि स्मॉल-कैप स्टॉक के लिए एक्सपोजर पोर्टफोलियो के 0 से 20 प्रतिशत (वर्तमान दृष्टिकोण के आधार पर और समय-समय पर बदल सकता है) में होगा। इसके अलावा, पोर्टफोलियो में वृद्धि और मूल्य स्टॉक दोनों शामिल होंगे।
इसमें न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और आगे एक रुपए के गुणकों में निवेश को बढ़ाया जा सकता है। इसी प्रकार 500 रुपए से एसआईपी में निवेश की शुरुआत की जा सकती है और एक रुपए के गुणकों में इसे बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का यह न्यू फंड ऑफर 23 सितंबर को बंद होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports