हरियाणा में ओलम्पिक, पैरालम्पिक क्वालीफायर को मिलेंगे पांच लाख

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने ओलंपिक और पैरालम्पिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडिय़ों को अपनी अपनी स्पर्धाओं में पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि अग्रिम प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह की ओर से इस सम्बंध में दिये गये प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी मुहर लगा दी है जिससे वर्ष 2021 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

इससे पहले ओलम्पिक और पैरालम्पिक् खेलने के बाद खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। लेकिन सरकार ने अब यह राशि ओलम्पिक और पैरालम्पिक के लिये तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को पहले ही मुहैया कराने का फैसला लिया है क्योंकि इस समय उन्हें डाईट और खेल उपकरण आदि की खरीद के लिये पैसे की अधिक जरूरत होती है जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद दी जाएगी। सिंह ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले खेलों से पहले सरकार खिलाडिय़ों के लिये कई अन्य नई योजनाएं लाने जा रही है जिनसे उन्हें अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports