ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाना चाहते हैं ट्रंप


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह ईरान पर दोबारा सभी प्रतिबंधों को लगाना चाहते हैं तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इसकी जानकारी देने के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा गया है। श्री ट्रम्प ने संवाददाता सम्मेलन में कहा , " आज मैं विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को संयुक्त राष्ट्र में यह जानकारी देने के आदेश दे रहा हूं कि अमेरिका ईरान पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को फिर से लगाना चाहता हैं। श्री ट्रम्प ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क जाएंगे और वह सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को सूचित करेंगे कि अमेरिका परमाणु समझौते को मान्यता देने वाले परिषद के प्रस्ताव पर ''स्नैप बैकÓÓ तरीका अपना रहा है।
श्री ट्रंप के इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कहा कि श्री पोम्पियो यह जानकारी देने के लिए 20-21 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद जाएंहे ताकि प्रतिबंधों को फिर से लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। अमेरिका अगर वर्ष 2015 के परमाणु समझौता के आधार पर संयुक्त राष्ट्र में वीटो का इस्तेमाल करता है तो ईरान पर लगे सभी प्रतिबन्ध हट जाएंगे। अमेरिका हालांकि आठ मई 2018 को इस समझौते से अलग हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports