फिल्मी परिवार से आने से ही करियर नहीं बनता : बॉबी देओल


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि सिर्फ फिल्मी परिवार में जन्म लेने से करियर नहीं बन जाता है बल्कि इसके लिये अच्छा काम करने की भी जरूरत है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग समेत आम यूजर्स नेपोटिज़्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर बहस कर रहे हैं। इस बीच धर्मेन्द्र के पुत्र और अभिनेता बॉबी देओल ने भी अपनी राय रखी है। बॉबी देओल ने कहा, यदि आप फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो आपको पहली फिल्म आसान से मिल जाती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक फिल्म आपका करियर बना देगी। यदि आपका काम अच्छा है तो लोग आपके साथ काम करना चाहेंगे। मेरा करियर भी बना है। जब मुझे लॉन्च किया गया तो मैं देओल था। मेरी ख़ुद की पहचान सिर्फ बॉबी है। मुझे लगता है, मैं एक इनसाइडर हूं पर फिर भी स्ट्रगल कर रहा हूं।
अभिनेता ने कहा, नेपोटिज़्म सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि हर जगह होता है। मुझे लगता है इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं है जो इस बिजनेस से ताल्लुक़ रखने वालों के घरों में पैदा हुए हैं और बड़े हुए हैं। उन्होंने ख़ुद उस परिवार में पैदा होने का फैसला नहीं किया। हर मां बाप का फजऱ् होता है कि वो अपने बच्चे को सही दिशा में आगे बढ़ाएं, उन्हें पढाएं, फिर वो जो प्रोफेशन चुनना चाहें उसमें उन्हें सपोर्ट करें। कई बार डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनना चाहता है, या उसके पिता उसे डॉक्टर ही बनाना चाहते हैं। ऐसा ही यहां पर है, एक्टर का बेटा एक्टर बनना चाहेगा। मुझे लगता है कि स्ट्रगल और मौके सभी को समान मिलते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports