रूस में कोरोना संक्रमण के 4,785 नये मामले


मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,785 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,42,106 हो गयी है। रूस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले रूस में कोरोना संक्रमण के 4,828 नये मामले सामने आये थे। वक्तव्य के मुताबिक रूस के 83 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,785 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1,113 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं था। इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9,42,106 हो गयी है और प्रतिदिन 0.5 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी मॉस्को में सर्वाधिक 688 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 160 और मॉस्को क्षेत्र में 157 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।
नीनेट्स और चुकोत्का स्वायत्त क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान कोविड-19 के 110 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 16 हजार को पार कर 16,099 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,090 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। रूस में अब तक 7,55,513 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में 2,24,000 से अधिक लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। देश में इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3.35 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना संक्रमण जांच हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports