सबा करीम ने बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से दिया इस्तीफ़ा



नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन बीसीसीआई ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर करीम ने शनिवार को ही अपना इस्तीफ़ा बीसीसीआई को भेज दिया था लेकिन समझा जाता है कि बीसीसीआई ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई ने करीम के इस्तीफे पर अभी तक कोई टिप्पणी भी नहीं की है।

अनुबंध के अनुसार करीम के पास छह महीने की नोटिस अवधि है जब तक कि बीसीसीआई उनका इस्तीफ़ा मंजूर उन्हें पहले ही अपने पद से हटने न दे। सौरभ गांगुली के नेतृत्व में बीसीसीआई का नया प्रशासन आने के बाद से करीम चौथे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है।

इस महीने के शुरू में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रंगनेकर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य संचालन अधिकारी तूफ़ान घोष अपने पदों से इस्तीफ़ा दे चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports