विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.42 करोड़ के पार


बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है और दुनियाभर में इससे अब तक 1.42 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में आठवें स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,42,41,343 हो गयी है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,01,455 लोगों ने जान गंवाई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 37,11,297 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,40,119 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 20,74,860 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 78,772 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 38902 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10,77,618 हो गयी है। देश में अब तक कुल 6,77,423 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 26,816 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,73,379 सक्रिय मामले हैं।

रूस कोविड-19 के मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 7,64,215 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 12,228 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,50,879 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4948 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports