शेयर बाजार में तेजी जारी


मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक रुख और घरेलू स्तर पर आईटी , टेक जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही जिससे बीएस ई का सेंसेक्स 429.25 अंक बढ़कर 35843.70 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 121.65अंक चढ़कर 10551.71अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएस ई का मिडकैप 1.04 प्रतिशत बढ़कर13215.04 अंक पर और स्मॉलकैप 0.92 प्रतिशत उठकर 12543.45अंक पर रहा। बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें आईटी में सबसे अधिक 2.91 प्रतिशत की तेजी रही। वैश्विक स्तर पर भी तेजी रही। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसैंग 2.85 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.13 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.54प्रतिशत, ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.65प्रतिशत और जापान का निक्कई 0.11 प्रतिशत की वृद्धि दजऱ् की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports