ट्रम्प ने महिला नेताओं के साथ फोन पर की थी बदतमीजी: रिपोर्ट


मास्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे तथा अन्य विश्व नेताओं के साथ बार-बार फोन करने और बातचीत के दौरान 'धमकी और 'अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किये जाने का पता चला है। सीएनएन ब्राडकॉस्टर ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक श्री ट्रम्प सुश्री मर्केल के साथ फोन पर बातचीत में उनके साथ काफी अपमानजनक तरीके से पेश आए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जर्मन चांसलर को 'बेवकूफ कहा और उन पर आरोप लगाया था कि वह रूसियों की जेब में है। इसी प्रकार सुश्री मे के साथ फोन पर बातचीत में श्री ट्रम्प ने कई अपमानजनक टिप्पणियां की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुश्री मे के ब्रेक्सिट के प्रति दृष्टिकोण, नाटो और आव्रजन से संबंधित मुद्दों का उल्लेख करते हुए उन्हें 'मूर्ख कहा था। रिपोर्ट के मुताबिक श्री ट्रम्प ने फोन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल ब्रॉन समेत अन्य विश्व नेताओं का भी मजाक उड़ाया और उन्हें अपमानित किया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports