पाकिस्तान के छह क्रिकेटरों की रिपोर्ट निगेटिव, इंग्लैंड में टीम में होंगे शामिल


इस्लामाबाद। ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान और तेज गेंदबाज वहाब रियाज समेत पाकिस्तान के छह क्रिकेटरों की कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच रिपोर्ट तीन दिनों में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है। इन छह क्रिकेटरों में फखर जमान, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं। क्रिकेटरों की जांच रिपोर्ट 26 जून को नेगेटिव आई थी और इसके बाद 29 जून को भी उनकी जांच की गई जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब इन खिलाडिय़ों को इंग्लैड भेजेगा जहां वे अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल होंगे। मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज ने पीसीबी की तरफ से कराई गई कोरोना की जांच के अलावा स्वतंत्र रूप से भी अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पिछले सप्ताह नेगेटिव आई थी। टीम में शामिल होने की मंजूरी के लिए पीसीबी की तरफ से कराई गई कोरोना वायरस की दूसरी जांच में क्रिकेटरों की रिपोर्ट नेगेटिव आना अनिवार्य था। इन छह क्रिकेटरों की जांच रिपोर्ट का नेगेटिव आना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत खुशी की बात है। पाकिस्तान में शुरुआती दौर की जांच में 10 खिलाड़ी और एक स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports