ईरान में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 77.93 फीसदी


तेहरान। खाड़ी देश ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2269 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169425 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमितों केे स्वस्थ होने की दर 77.93 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनुश जहानपुर ने शनिवार को बताया कि इस दौरान कोरोना से 75 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8209 हो गयी है। इसके अलावा कोरोना से अब तक 132038 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती 2578 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रवक्ता के मुताबिक देश में अब तक 1060126 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पश्चिम एशियाई देश में कोरोना का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports