अफगानिस्तान में तालिबान के 422 हमलों में 291 सुरक्षाकर्मियों की मौत


काबुल। अफगानिस्तान में पिछला सप्ताह सुरक्षा बलों एवं पुलिसकर्मियों के लिए सबसे घातक रहा क्योंकि इस दौरान तालिबानी आतंकवादियों ने 422 हमलों को अंजाम दिया जिनमें सुरक्षा बल के जवानों और पुलिसकर्मियों समेत 291 सुरक्षाकर्मी मारे गये। अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जावेद फैज़ल ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पिछले 19 वर्षों के दौरान ऐसे घातक सप्ताह का सामना नहीं करना पड़ा था। तालिबानी हमले को अफगान सरकार कतर के दोहा में हुए अमेरिका और तालिबान समूह के बीच हुए शांति समझौते का भी उल्लंघन ठहरा रही है। इस समझौते के आधार पर तालिबान और अफगाान सरकार की ओर से बंदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है।
इस बीच तख्तार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों के ताजे हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य घायल हो गये। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर गुरुवार की देर रात कुंदुज-तखार राजमार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया। एक अन्य सूत्र के मुताबिक इस हमले के दौरान की गयी जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गये तथा कई अन्य घायल भी हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports