ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की संयुक्त मेजबानी


कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 के आयोजन की मेजबानी मिल गयी है। दोनों देशों के नेताओं ने फीफा के फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 की मेजबानी मिलने के फैसले की घोषणा करते हुए फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि संयुक्त मेजबानी से इस टूर्नामेंट का महत्व और बढ़ेगा तथा महिला फुटबॉल के विकास के लिए अहम कदम साबित होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से, कोलंबिया, जापान और ब्राजील शामिल थे। ब्राजील सबसे पहले होड़ से यह कहते हुए हट गया कि उसकी सरकार को इसकी मेजबानी में कोई फायदा नहीं दिखाई देता है। इसके बाद जापान ने गाठ सोमवार को अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। स्विट्जरलैंड में शुक्रवार को फीफा परिषद की एक बैठक में 2023 के विश्व कप की मेजबानी के लिए वोटिंग हुई जिसमें दोनों देशों ने कोलंबिया को 22-13 के अंतर से हराकर संयुक्त मेजबानी हासिल कर ली। यह इतिहास में पहली बार होगा जब अलग-अलग फुटबॉल महासंघों से संबंध रखने वाले दो देश किसी विश्व कप की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का संबंध एशियाई फुटबॉल महासंघ (एएफसी) से है जबकि न्यूजीलैंड ओसियाना फुटबॉल महासंघ (ओएफसी) से जुड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार सुबह एक संयुक्त वक्तव्य जारी फीफा के इस फैसले को महिलाओं के खेलों की दृष्टि से ऐतिहासिक करार दिया है। संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों के नेताओं ने फुटबॉल महिला विश्व कप को अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप आयोजन बनाने का दावा करते हुए कहा, "2023 का विश्व कप अब तक का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ आयोजन होगा। इसको लेकर कोई शंका नहीं है। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से उबर रहे दोनों देशों को संयुक्त रूप से इस आयोजन की मेजबानी मिलना फुटबॉल प्रेमियों और खेल जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दोनों नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य में कहा, "खेल प्रेमी राष्ट्र होने के तहत हम दोनों देशों ने फुटबॉल जगत को इतिहास में सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ी दिए हैं। इस टूर्नामेंट के आयोजन से हमारी अगली पीढ़ी को विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 2023 का आयोजन जुलाई से अगस्त महीने तक किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports