किर्गिस्तान में कोरोना संक्रमण के 250 नये मामले


बिश्केक। किर्गिस्तान में शुक्रवार को कोरोना (कोविड 19) संक्रमण के 250 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की कुल संख्या 4204 हो गयी जबकि 43 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है। उप स्वास्थ्य मंत्री मेडेमिन काराटिव ने यहां न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि नये मामलों में तीन बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं और 47 पॉजिटिव रिपोर्ट वालों के संपर्क में आने वाले लोग हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें 21 मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं तथा इन्हें मिलाकर 669 मेडिकल कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 403 ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 50 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं और इसके साथ ही अब तक 2162 लोग ठीक हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports