बॉलीवुड में आप टैलेंटेड हैं तो भी पीछे हैं :मनोज वाजपेयी


मुंबई। जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई-भतीजवाद) को लेकर कहा कि बॉलीवुड में आप टैलेंटेड हैं तो भी पीछे हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर मनोज वाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज वाजपेयी ने कहा ,"दुनिया निष्पक्ष नहीं है, यह बात 20 साल से कह रहा हूं, हमारी इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्टर है लेकिन उन्हें सही जगह नहीं मिल पा रही है, यहां आप टैलेंटेड हैं तो भी आप पीछे हैं, क्योंकि आपको लोग भगाने और नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे। मनोज वाजपेयी ने कहा ,"हमारे विचारों और मूल्यों में कहीं ना कहीं कमी है, जब हम प्रतिभा देखते हैं तो उसे हम अनदेखा करना चाहते हैं, या फिर उसे दूर कर देते हैं, यह हमारे मूल्य हैं जो बेहद खोखले हैं । अगर आपमें टैलेंट नहीं है और आपको यह जगह मिल गई है तो आप अपने आप को खुशनसीब समझिए। क्योंकि अपने सिद्धांतों को लेकर यह इंडस्ट्री काफी पीछे है। इंजीनियर की परीक्षा में तो विद्यार्थी अपने हुनर से अव्वल आ जाते हैं, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर आप टैलेंटेड है तो भी पीछे हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports