आईसीसी ने सना मीर को संन्यास पर दी शुभकामनाएं


दुबई। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं दी हैं। आईसीसी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, "आईसीसी पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर को उनके शानदार करियर से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देता हैं जिन्होंने 226 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 137 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु सोहनी ने कहा कि सना पाकिस्तान क्रिकेट का एक तरह से चेहरा थीं और विश्व क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों खिलाडिय़ों में से एक थी। उन्होंने कहा, "सना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शानदार कप्तान रहीं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रिकेट की महान अम्बेस्डर बनीं। 34 वर्षीय सना ने वर्ष 2005 में अपने पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। सना ने टीम की तरफ से 226 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 137 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी। सना ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, "पिछले कुछ महीनों ने मुझे विचार करने का मौका दिया है और मुझे लगता है कि आगे बढऩे का यह सही समय है। मुझे विश्वास है कि मैंने खेल और अपने देश के प्रति अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। सना ने 120 वनडे मुकाबलों में 24.3 के औसत से 151 विकेट और 17.9 के औसत से 1630 रन बनाये। उन्होंने टी-20 प्रारूप में भी अपना योगदान देते हुए 5.51 के औसत से 89 विकेट लिए और 14.1 के औसत से 802 रन बनाये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports