रिटेल में चरणबद्ध तरीके से ढील देने का फ्लिपकार्ट ने किया स्वागत


नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से रिटेल को खोलने की अनुमति देने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा है कि ई कॉमर्स के जरिये भी गैर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को खोला जाना चाहिए। कंपनी के प्रवक्ता ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि 'इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के दौर में आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोविड—19 के प्रसार को कम से कम रखने की दिशा में सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। हम रिटेल में चरणबद्ध ढंग से ढील देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं और सभी हितधारकों की सुरक्षा की कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने लॉकडाउन की अवधि में काफी संयम का परिचय दिया है, लेकिन उनकी आवश्?यकताओं को पूरा करना भी जरूरी है। इसके अलावा, ई—कॉमर्स के जरिए गैर—आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी को चरणबद्ध तरीके से खोलने से उपभोक्ताओं की ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी, इनमें वे उपभोक्ता उत्पाद शामिल हैं जो लोगों को घरों से काम करने में सक्षम बनाए रख सकते हैं, साथ ही इनकी मदद से वे दूसरों के संपर्क में रह सकते हैं। ई—कॉमर्स इन जरूरतों को सुरक्षित तरीके से पूरा कर सकता है और साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित कर सकता है ताकि सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के अपने प्रयासों को जारी रख सके। इसके अलावा, ई—कॉमर्स को मंजूरी मिलने से एमएसएमई के पास जमा स्टॉक को कम करने में भी मदद मिलेगी अपने मजबूत सुरक्षा तंत्र की मदद से ये कंपनियां इन उत्पादों की सुरक्षित तरीके से उपभोक्ताओं तक डिलीवरी सुनिश्चित कर सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports