वनडे कप्तान से एक खिलाड़ी के तौर पर खेलना आसान नहीं: होल्डर


बारबाडोस। वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वनडे कप्तान के बाद एक सामान्य खिलाड़ी के रुप में खेलना आसान नहीं है। पिछले साल सितंबर में होल्डर की जगह कीरोन पोलार्ड को विंडीज वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। होल्डर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एक सामान्य खिलाड़ी के तौर पर खेलना आसान नहीं है।" होल्डर ने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। उन्होंने पिछले साल आईसीसी विश्वकप की आठ पारियों में आठ विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 10 वनडे में 69.85 के औसत से सिर्फ सात विकेट लिए थे।
होल्डर ने कहा, "मेरा प्रदर्शन उम्मीद के अनुकूल नहीं था लेकिन मैं इससे दुखी नहीं हूं। मैं ज्यादा परेशान इसलिए नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अपनी क्षमता पता है। मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं। 28 वर्षीय विंडीज खिलाड़ी ने कहा कि टेस्ट और वनडे दोनों प्रारुप में कप्तानी करने से मानसिक और शारीरिक रुप से थकान रहती थी लेकिन वनडे से कप्तानी छोडऩे के बाद वह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। होल्डर ने कहा, "मुझे दिसंबर में भारत के साथ सीरीज के बाद ब्रेक की जरुरत थी। मैंने 2019 में सभी सीरीज खेली और काउंडी क्रिकेट भी खेला लेकिन इसके बाद मुझे आराम की जरुरत थी। उन्होंने कहा,  मुझे इस बारे में सोचने की जरुरत थी कि मैं कैसे अपने खेल में सुधार करूं और एक खिलाड़ी के नाते कैसे खेलूं।" होल्डर ने अपने करियर में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं और वह इस समय विंडीज के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports