फ्लिपकार्ट और टाटा कंज्य़ूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की साझेदारी


नई दिल्ली। ई कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट तथा टाटा कंज्य़ूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कोरोना वायरस महामारी से उपजे संकट के बीच आम लोगों को मदद के उद्देश्य से दोनों कंपनियों ने साझेदारी की है। फ्लिपकार्ट ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि ये दोनों कंपनियां मिलकर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों तथा पेय उत्पादों की आपूर्ति करेंगी। अपनी तरह के इस इनोवेटिव डिस्ट्रिब्यूशन सॉल्यूशन के जरिए टाटा कंज्य़ूमर प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रिब्यूटरों को फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर मार्केटप्लेस विक्रेता के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है। इस पार्टनरशिप से ग्राहक टाटा कंज्य़ूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा पेश आवश्यक उत्पादों जैसे पेय पदार्थों (टाटा टी एवं कॉफी) तथा खाद्य उत्पादों (टाटा संपन्न मसाले, दालें और न्यूट्री मिक्स) के अलग-अलग कॉम्बो पैक की खरीदारी फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर कर सकेंगे। यह भागीदारी उपभोक्ताओं को अपने घरों तक सीमित रहकर तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं को खरीदने की सुविधा प्रदान करेगी। फ्लिपकार्ट की मार्केटप्लेस सप्लाई चेन टाटा कंज्य़ूमर कंपनी वितरकों से इन आवश्यक वस्तुओं को लेकर ग्राहकों के ऑर्डर पूरे करेगी और डिलीवरी नेटवर्क की मदद से इनकी डिलीवरी करेगी। यह भागीदारी बेंगलुरू में पहले ही चालू हो चुकी है और कंपनी का इरादा आने वाले हफ्तों में इसे मुंबई और दिल्ली तथा आगे चलकर टियर 2 शहरों तक भी पहुंचाने का है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports