अमेजऩ ने 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩ प्रोग्राम लॉन्च किया


नई दिल्ली। अमेजन इंडिया ने स्थानीय दुकानदारों और रिटेलरों के लिये रविवार को 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩ प्रोग्राम लॉन्च किया। अमेजन इंडिया में विक्रेता सेवाओं के उपाध्यक्ष गोपाल पिल्लाई ने इस प्रोग्राम की घोषणा करते हुये कहा कि 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩÓ के जरिये देश के प्रत्येक विक्रेता को भारत और विश्व के ग्राहकों तक पहुँचाने के हमारा प्रयास है। यह प्रोग्राम स्थानीय दुकानों और रिटेलरों का सशक्तिकरण करता है ताकि वे मौजूदा संसाधनों और संपादाओं का उपयोग करते हुये बड़े ग्राहक आधार का लाभ ले सके। इसके लिये कंपनी एक खास 'डिलीवरी एपÓ तैयार किया है।
श्री पिल्लाई ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में हमने अभूतपूर्व चुनौती का सामना किया है। हमारा सारा ध्यान ग्राहक तक जरुरी उत्पाद को पहुंचाने पर केन्द्रित है। इसके विस्तार के लिये कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी पिछले छह माह से इस प्रोग्राम के जरिये करीब 5000 से अधिक लोकल दुकानों और ऑनलाइन रिटेलरों के साथ बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोयंबटूर, सूरत, इंदौर, लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद, कोटा और वाराणसी आदि शहरों में एक पायलट चला रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports