'पीएम किसान से किसानों को मिले 15531 करोड़


नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनजर किसानों को 15531 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है । कृषि मंत्रालय के अनुसार किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग 7.77 करोड़ कृषक परिवारों को लाभान्वित किया गया है और अभी तक 15,531 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। सरकार ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यह राशि किसानों के बैंक खाते में डालने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। तीन किश्तों में यह राशि किसानों को मिलती है । देश में करीब 14 करोड़ किसान परिवार है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports