जम्मू-कश्मीर को स्थानीय लोगों के लिए भी स्वर्ग बनाना है: नित्यानंद राय

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज कहा कि सरकार दूर दराज के हिस्सों सहित समूचे जम्मू कश्मीर में विकास कार्यों में लगी है और उसकी कोशिश राज्य को स्थानीय लोगों के लिए भी स्वर्ग बनाने की है। राय ने जम्मू कश्मीर के 22 स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ यहां मुलाकात के दौरान यह बात कही। ये बच्चे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ' भारत को जानोÓ कार्यक्रम के तहत 'भारत दर्शनÓ टूर पर इन दिनों यहां आये हुए हैं। ये बच्चे चेन्नई घूमने के बाद राजधानी पहुंचे हैं। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के दूर दराज के हिस्सों सहित सभी क्षेत्रों में विकास के कार्यक्रम चला रही है और उसकी कोशिश है कि स्थानीय लोगों तथा विशेष रूप से युवाओं को सभी नागरिकों की तरह समान अवसर मिले जिससे यह राज्य उनके लिए भी स्वर्ग की तरह बन सके। सरकार के प्रयासों से राज्य में शांति कायम हो रही है और विकास की धारा हर जगह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम के जरिये देश की विविधता और सुंदरता के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे ये देश के अन्य लोगों से भी जुड़ेंगे। उन्होंने बच्चों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय खुद सच्चाई का पता लगाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports