अमेरिका के टेनेसी में आये तूफान में मृतकों की संख्या 24 हुई

वाशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी प्रांत में आये भीषण तूफान से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है और कई अन्य घायल हो गये हैं। इस भीषण चक्रवाती तूफान में लाखों रूपए की संपति भी नष्ट हो गयी है। अधिकारियों ने आज बताया कि यह विनाशकारी तूफान मंगलवार को नैशविले और सेंट्रल टेनेसी के कुछ हिस्सों में आया था। अमेरिका में टेनेसी के अलाबामा के ली काउंटी में सबसे अधिक 23 लोग मारे गये हैं। अधिकारियों के अनुसार डेविडसन और पुटनाम, बेनटोन और विल्सन समेत चार काउंटी में लोगों की मौत हुई है। टेनेसी गर्वनर बिल ली ने राज्य में आपातकाल घोषित करते हुए कहा है "सभी राज्यों में जनहानि हुई है। इसके अतिरिक्त कुछ मौतों की पुष्टि हो गयी है और कुछ के आंकड़े मिलने अभी बाकी है। राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन के तूफान पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, टेनेसी के इतिहास की यह भीषण चक्रवाती तूफान की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। इससे पहले 22 मार्च 1952 में टेनिसी में 38 लोग मारे गये थे और 05 फरवरी, 2008 को 22 लोगों की मौत हुई थी। नैशविले इलेक्ट्रिक सेवा के अनुसार मंगलवार को आये चक्रवाती तूफान में बाद 50 हजार से अधिक घर, कारोबारी और 47 हजार उपभोक्ता अभी तक बिना बिजली के हैं। पुलिस ने बताया कि नैशवेले में कम से कम 45 इमारतें ढह गयी है और शहर तथा पूर्ववर्ती इलाकों में कईं इमारतों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा इस सप्ताह के बाद वह टेनेसी के दौरे पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा हम गर्वनर बिल ली समेत टेनेसी के नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सब कुछ ठीक करने के लिए सुनिश्चित कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports