मिस्र में सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, 15 घायल

काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात का कफ्र्यू लगाये जाने के कुछ ही घंटों बाद 14 कारों की भिड़ंत से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय अखबार अल गोम्हुरिया ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात हुआ। मिस्र में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के लिए शाम सात बजे से कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। कल शाम कफ्र्यू लागू होने के कुछ ही घंटों बाद बसें, ट्रक और कारें एक चेकप्वाइंट पर कफ्र्यू से छूट की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने कारों को टक्कर मार दी जिससे कुल 14 कारें एक-दूसरे से टकरा गयी। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये।  घायलों को गीजा के एल सफ सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा ऐसी जगह पर हुआ है जहां प्राय: लोग तय गति सीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाते हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मिस्र में बुधवार तक कोरोना के 456 मामले सामने आये थे, 21 लोगों की मौत हो चुकी थी और 95 लोगों का उपचार किया जा चुका था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports