इशांत शर्मा चोटिल, दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध

क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए जिसके बाद उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इशांत को गत जनवरी में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्राफी मुकाबले में दाहिने टखने में चोट लग गयी थी जिसके बाद पहले मैच में उन्होंने वापसी की थी। लेकिन दूसरे मैच से पहले अभ्यास के दौरान उन्हें फिर से दाहिने टखने में दर्द उठा और वह अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले सके।
सूत्रों के अनुसार इशांत ने अपने दर्द के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है और उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्र के मुताबिक उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया जा सकता है। इशांत ने इससे पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में 20 मिनट गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद उन्हें टखने में दर्द महसूस हुआ और वह अभ्यास सत्र को बीच में छोड़ आराम करने चले गए। इशांत का शुक्रवार को टेस्ट कराया जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनके इस मुकाबले में खेलने पर कोई फैसला होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports