एक हार से चिंतित होने की जरुरत नहीं : शास्त्री

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली 10 विकेट की करारी हार के बावजूद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि एक हार से चिंतित होने की जरुरत नहीं है। भारत को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कोच शास्त्री का कहना है कि टीम को मिली हार से चिंतित होने की जरुर नहीं है। शास्त्री ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"हमने हाल में आठ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें टीम ने सात मुकाबले जीते हैं जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक हार से चिंतित होने की जरुरत नहीं है। हमारा टेस्ट की ओर ध्यान केंद्रित है। टीम ने हार से सीख ली है और उन्हें पता है कि लोग उनसे क्या उम्मीद करते हैं। वह इस मुकाबले के लिए मानिसक तौर पर तैयार हैं। भारत ने न्यूजीलैंड दौरे के शुरु में हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवायी थी और अब टेस्ट में भी वह पहला मुकाबला हार कर दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports