विमान हादसे की जांच के ईरान आ रहा है कनाडाई प्रतिनिधिमंडल

तेहरान। तेहरान हवाई अड्डे के पास बुधवार को यूक्रेन विमान हादसे की जांच के लिए कनाडा का एक प्रतिनिधिमंडल ईरान आ रहा है और यह विमान हादसे के बारे में सभी तकनीकी पहलुओं की जांच करेगा। ईरानी विदेश मंंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने कहा,  ईरान और कनाडा के विदेश मंत्रालयों के बीच समन्वय के बाद कनाडाई प्रतिनिधिमंडल जांच के लिए यहां के लिए रवाना हो चुका है। उन्होंने कहा कि उस हादसे में मारे गए लोग जिन देशों के थे उनकी सरकारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। इसमें यूक्रेन और संबद्ध देशों तथा बोइंग कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और मिलकर जांच करेंगे तथा इन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को हुए उस विमान हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और विमान कर्मचारियों समेत कुल 176 लोग मारे गए थे। यह हादसा उसी दिन हुआ था जब ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों को लक्ष्य बनाकर 15 से अधिक मिसाइलें दागी थी। पश्चिमी देशों का कहना है यह मिसाइलें ईरान की थी जिसकी चपेट में आकर विमान हादसा हुआ था। लेकिन ईरान इसका खंडन करता है और उसका कहना है कि विमान हादसा तकनीकी खामियों के कारण हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports