अफगानिस्तान में हवाई हमले में 18 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी ताखर प्रांत के दरकाद जिले में सुरक्षा बलों के हवाई हमले में 18 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के अनुसार तालिबान की ओर से दरकाद जिले के क्षेत्र में नियुक्त गवर्नर ख्वाजेह बहा दीन भी हवाई हमले में मारे गए लोगों में शामिल है। इस हमले में चार अन्य घायल हुए हैं। तालिबान की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि अमेरिकी हवाई जहाज ने दरकाद जिले के कारा तेपा क्षेत्र में आम नागरिक क्षेत्र में बम गिराये जिसमें 11 नागरिक मारे गये। इससे पिछले सप्ताह अफगानिस्तान की समस्या के समाधान के लिए अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि ज़ाल्मे ख़लीलज़ाद तालिबान के साथ द्विपक्षीय शांति वार्ता के लिए कतर पहुंचे थे, जिसमें कई प्रमुख अफगान अधिकारियों को उम्मीद थी कि दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports