मोदी ने येसुदास को जन्मदिन की बधाई दी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात शास्त्रीय एवं पाश्र्वगायक के जे येसुदास को शुक्रवार को जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने मखमली आवाज के धनी श्री येसुदास के 80वें जन्मदिवस पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, "बहुमुखी प्रतिभा के धनी के जी येसुदास के 80वें जन्मदिन पर बधाई। उनकी सुमधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण ने उन्हें सभी उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में अमूल्य योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। दस जनवरी 1940 में जन्में येसुदास को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 1975 में पद्मश्री , 2002 में पद्मभूषण और 2017 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने करीब पांच दशक के अपने करियर में मलायलम, तमिल, तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़, बंगला, उडिय़ा ,अरबी ,अंग्रेजी ,लातिन और रूसी भाषाओं में 80 हजार से अधिक गीत गाये हैं। उन्हें सवश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्व गायक के राष्ट्रीय सम्मान से रिकॉर्ड आठ बार नवाजा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports