ट्रेडोहब पांच साल में एक अरब डॉलर तक ले जायेगा कारोबार

अहमदाबाद। छोटे और मझौले उद्यमों (एसएमई) को अपने अनूठे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्लेटफार्म के जरिए कच्चे माल की आपूर्ति कराने वाली गुजरात आधारित कंपनी ट्रेडोहब ने आज कहा कि देश में सामान्य आर्थिक मंदी के बावजूद उसका कारोबार बढ़ रहा है और अगले पांच साल में इसमें 20 गुने से अधिक का इजाफा कर इसे मौजूदा 330 करोड़ रुपये से बढ़ाकर एक अरब अमेरिकी डालर (वर्तमान कीमत के हिसाब से 7100 करोड़ रु) तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में सात राज्यों में 750 से अधिक एसएमई कंपनियों से जुड़ी ट्रेडोहब के प्रबंध निदेशक आकाश दोमाडिया ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी कंपनी के कारोबार में एक साल में ही 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और यह 200 करोड़ से बढ़ कर पिछले वित्तीय साल में 330 करोड़ हो गया है। यह मुनाफे में है और मंदी का इसके कारोबार पर इसलिए कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि यह कई अलग अलग क्षेत्र की कंपनियों के साथ काम करती है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने अब नये भौगोलिक विस्तारों और कारोबारी क्षेत्रों में भी कदम रखने की योजना बनायी है। इस साल फरवरी तक यह 50 करोड़ रुपये का कोष फंड रेजिंग के जरिये जुटा कर इस पर तेजी से काम करना चाहती है ताकि 2025 तक कुल कारोबार बढ़ा कर एक अरब डॉलर तक पहुंचाया जा सके। 2014 में स्थापित उनकी कंपनी अपने एसएमई ग्राहक कंपनियों के आधार को भी बढ़ा कर 5000 के पार ले जायेगी। उन्होंने यूएनआई से कहा कि यह कच्चे माल के आपूर्ति के साथ ही साथ तैयार माल के बिक्री कारोबार और नयी मूल्य वर्धित सेवाओं को भी जोड़ेगी। अब तक इसकी ग्राहक कंपनियों में खाद्य एवं कृषि, प्लास्टिक-पॉलिमर, रसायन-औषधि तथा खाद्य घटक आदि क्षेत्र का ही बोलबाला है पर यह निर्माण क्षेत्र और धातु तथा खनिज क्षेत्र में भी विस्तार करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी अपने विस्तार के लिए रणनीतिक अधिग्रहण भी करेगी और तकनीकी उन्नयन का काम भी व्यापक स्तर पर करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports