केटीएम ने बीएस6 के अनुरूप 2020 रेंज की लाँच

नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने भारत में बीएस 6 मानकों के अनुरूप नयी 2020 रेंज लाँच करने की घोषणा की। बीस4 वाहनों की तुलना में नये वाहनों की कीमतों में 3300 से 6500 रुपये तक की वृद्धि की गयी है।
कंपनी ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि 2020 केटीएम 200 ड्यूके को पूरी तरह से नया स्वरूप दिया गया है, जो 1290 सुपर ड्यूक आर से प्रेरित है। इस बाइक को बिल्कुल नए और हल्के स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम, टैंक, और हेडलैम्प के साथ अपग्रेड किया गया है तथा इसकी पूरी बनावट को नया रूप दिया गया है। यह बाइक डुअल-चैनल एबीएस और एलईडी डीआरएल जैसी नई सुविधाओं से लैस है। इन नई सुविधाओं के साथ-साथ इस बाइक में अल्ट्रा कॉम्पैक्ट, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 4-वाल्व इंजन, अत्याधुनिक इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स, उन्नत डब्ल्यूपी सस्पेंशन तथा स्विंगआर्म जैसी उच्च तकनीकी क्षमता वाले उपकरण हैं। इसकी फ्यूल कैपेसिटी को मौजूदा 10.2 लीटर से बढ़ाकर 13.5 लीटर किया गया है, जिससे चालक 30 प्रतिशत अतिरिक्त दूरी तक यात्रा कर सकेंगे। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,72,749 रुपये है।
कॉर्नर रॉकेट के नाम से लोकप्रिय 2020 केटीएम 390 ड्यूक बाइक भी लाँच की गयी है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,52,928 रुपये है। 2020 केटीएम 250 ड्यूक की कीमत 2,00,576 रुपये और 2020 केटीएम 125 ड्यूक फरवरी महीने के अंत में 1,38,041 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही कंपनी ने आरसी रेंज बाइक भी लाँच की है। 2020 केटीएम आरसी रेंज में आरसी 125 की कीमत 155277 रुपये, आरसी 200 रुपये की कीमत 196768 रुपये और आरसी 390 की कीमत 248075 रुपये है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports