नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

शहीद के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की गरिमामय उपस्थिति में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 71 वे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ. डहरिया ने बलौदाबाजार के स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। डॉ. डहरिया ने इस दौरान शहीद के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। डॉ. डहरिया ने हर्ष और उल्लास तथा आजादी के प्रतीक स्वरूप आकाश में रंगीन गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाये।
समारोह में विकास कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की प्रदर्शनी की आकर्षक का केन्द्र बना रहा। समारोह के कार्यक्रमों का सफल संचालन प्राचार्य श्री के. एस. तिवारी और शिक्षक गोपाल वर्मा ने किया।अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक ने समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।    विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकलाल वर्मा कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीतुकमल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports